हनुमान चालीसा पाठ करने का सही समय क्या है? किस वक्त पाठ करने से मिलता है विशेष आशीर्वाद!
हनुमान चालीसा का पाठ किसी भी समय किया जा सकता है. लेकिन धार्मिक शास्त्रों और पुराणों के अनुसार विशेष समय पर इसका पाठ करने से हनुमान जी की अधिक कृपा प्राप्त होती है.
मनुस्मृति और आयुर्वेद के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. इस समय हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों शुद्ध और ऊर्जा से भरे होते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी रात्रि में जागरण करने वाला देवता माने जाते हैं, इसलिए शाम के समय और सुबह के समय हनुमान चालीसा पाठ करने से लाभ मिलता है.
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोग, भय, ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है.
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय शुद्धता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही उन्हें लड़्डू या चूरमा का भोग लगाएं.
हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद 108 बार राम नाम का जाप करने से हनुमान जी अत्यंत खुश होते हैं.