Reincarnation in Garuda Purana: गरुड़ पुराण के मुताबिक मृत्यु के कितने दिन बाद मिलता है नया जन्म? जानिए इसके बारे में
हम सभी जानते हैं कि मनुष्य का शरीर नश्वर और आत्मा अमर है. ऐसे में जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसे कितने दिन बाद नया जन्म मिलता है? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक मृत्यु के बाद आत्मा लंबा सफर तय करके यमलोक पहुंचती है. कहा जाता है कि इस यात्रा में आत्मा 86 हजार योजन की दूरी तय करती है.
जो मनुष्य अपने जीवनकाल में दूसरों की भलाई और धर्म कर्म का काम करता है, वह जल्दी ही यमलोक पहुंच जाता है. इसके विपरीत जो मनुष्य अपने जीवनकाल में दूसरों को दुख पहुंचाता है, उस यम के दूत कई प्रकार से प्रताड़ित करते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति के कर्म ही उसके पुनर्जन्म के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. जो मनुष्य अपने जीवनकाल में सत्कर्मों पर चलता है, अच्छे काम करता है, उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं जो मनुष्य अपने जीवनकाल में दुष्ट, दुराचारी और दूसरों के साथ गलत करता है, उसे मरने के बाद नरक जाना होता है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक पुनर्जन्म मृत्यु के 3 से 40 दिन के बाद होता है. जिस व्यक्ति ने अपने जीवनकाल में धार्मिक मार्ग अपनाया हो, दान, पूजा, जप-तप किया हो मृत्यु के बाद उसका पुनर्जन्म जल्दी होता है.