Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण की रात कर लें ये एक उपाय, मां लक्ष्मी होंगी बहुत प्रसन्न, होगा धनलाभ
05 मई 2023 को साल का पहला चंद्र ग्रहण रात 08.45 से देर रात 01.00 बजे तक रहेगा. ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है इसलिए इंडिया में इसका प्रभाव नहीं होगा लेकिन पश्चिमी देशों में समस्याएं बढ़ सकती हैं. प्राकृतिक आपदाओं की संभावना भी बनेगी.
धर्म ग्रंथ के अनुसार चंद्र ग्रहण में मां लक्ष्मी से जुड़ा एक टोटका आपके जीवन में भाग्योदय कर सकता है. चंद्र ग्रहण वाले दिन रात में ग्रहण से पहले स्नान करके पीला वस्त्र धारण कर लें. घर में किसी एकांत कमरे में उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं.
पूजा की चौकी पर दो थाल रखें. पहली थाली में केसर से स्वास्तिक या ऊं बनाकर उसमें महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. दूसरी थाली में शंख स्थापित करें. इसके बाद शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालें और अब शुद्ध घी का दिया जलाएं.
अब स्फटिक की माला से 'ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' मंत्र का जाप करें. ग्रहण खत्म होने तक जाप जारी रखें और चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद इस पूरी सामग्री को किसी तालाब में जाकर विसर्जित कर दें. कहते हैं इससे पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के संयोग में ये उपाय करने से मां लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से निवास करती है. धन लाभ होता है.
बुद्ध पूर्णिमा पर रात में श्रीकृष्ण की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव खत्म होता है. संतान को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है.