Kainchi Dham: कैंची धाम में भक्त क्यों चढ़ातें हैं नीम करोली बाबा को कंबल? जानें इसके बारे में
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित बाबा नीम करोली का कैंची धाम, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग बाबा नीम करोली के दर्शन करने उनके आश्रम आते हैं.
नीम करोली बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे अपने बदन पर केवल धोती पहनते थे और ऊपर से कंबल ओढ़ते थे. बाबा के चमत्कारों में उनके कंबल ने अहम भूमिका निभाई है.
बाबा नीम करोली के कंबल के चमत्कार का उल्लेख उनकी जीवनी और कई किताबों में मिलता है. इसी वजह से कई लोग उन्हें कंबल वाले बाबा भी कहकर पुकारते हैं.
कैंची धाम के पुजारी बताते हैं कि अगर घर में कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे श्रद्धा भाव से बाबा को कंबल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से रोगी को रोग से छुटकारा मिल जाता है. कंबल चढ़ाने के बाद श्रद्धालु इसे घर में पवित्र जगह पर रखते हैं.
नीम करोली बाबा का कंबल आज भी लाखों लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है. बाबा के बारे में लोग बताते हैं कि वे अपने कंबल से ही कई चमत्कार दिखाते थे.
आज नीम करोली धाम में रोजाना हजारों की संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने आते हैं. आम लोगों के साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी कैंची धाम में बाबा के दर्शन करने आती है.