Astrology Upay: पितृ दोष और शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय हैं बहुत खास, बन जाते हैं बिगड़ें काम
रसोई में नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाली कई चीजें धार्मिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये न सिर्फ किसी चीज में मिठास बढ़ाने का काम करती है. बल्कि जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करने में भी काफी सहायक है. ज्योतिषियों का मानना है कि चीनी का ग्रहों से कुछ कनेक्शन होता है. आइए जानते हैं चीनी के इन 5 उपायों के बारे में जो कई तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाती है.
ज्योतिषियों का कहना है कि कुडंली में सूर्य कमजोर होने से जातकों को नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सूर्य को मजबूत करने के लिए तांबे के बर्तन में चीनी और पानी का घोल बना लें और इसे पीने से सूर्य मजबूत होता है.
किसी जरूरी काम में सफलता हासिल करने के लिए एक दिन पहले रात में तांबे के बर्तन में चीनी और पानी मिलाकर रखें. काम के लिए निकलने से पहले इसे पी लें. माना जाता है कि ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है.
शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने में भी चीनी बहुत असरदार है. शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए चीनी को पीस लें और उसमें नारियल के छोटे टुकड़े मिला लें. फिर चींटियों को खाने को दें. ज्योतिष अनुसार ऐसा करने से शनि की पीड़ा से जल्द मुक्ति मिल जाती है.
वहीं, चीनी का उपाय पितृदोष से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है. आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाने से पितृदोष शांत होते हैं.
राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए लाल कपड़े में चीनी बांध लें और रात के समय अपने तकिए के नीच रख लें. ऐसा लगातार कई दिनों तक करने से राहु दोष से छुटकारा मिलता है.