Astro Tips: घर की तिजोरी में इन चीजों को रखने से होगा चमत्कार, धन-संपदा की होने लगेगी बरसात
अपने जीवन को खुशहाल और सुखमय बनाने के लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है. ताकि जीवन में खूब पैसा कमाया जा सके और अपनी सुख-सुविधाओं और ख्वाहिशों को पूरा किया जा सके.
लेकिन कई बार इन सबके बावजूद भी व्यक्ति इन सब चीजों से वंचित रह जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करने से घर में धन-संपदा की बरसात होने लगेगी. आइए जानें.
श्री फल या नारियलः ज्योतिष अनुसार घर की तिजोरी में एक छोटा-सा श्री फल रख दें. इसे समय-समय पर बदलते रहें. इसके अलावा दो सुपारी को भी गणेश-गौरी का रूप मानकर तिजोरी में रखा जा सकता है. रखने से पहले इनकी पूजा करें. ऐसा करने से मांलक्ष्मी का स्थायी निवास बना रहता है.
हल्दी की गांठः परिवार में लक्ष्मी जी की कृपा बनाए रखने के लिए घर की तिजोरी या फिर जहां आप पैसे रखते हैं वहां एक हल्दी की गांठ रख दें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
दक्षिणावर्ती शंखः ज्योतिष नियमों के अनुसार घर में दक्षिणावर्ती शंख भी रखा जा सकता है. शंख में भी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. कहते हैं कि दक्षिणावर्ती शंख के उपाय को सोम पुष्य नक्षत्र में करना लाभदायी माना जाता है.
कुबेर यंत्रः कुबरे यंत्र या फिर श्री यंत्र को भी तिजोरी में रखना लाभदायक माना जाता है. घर में कम से कम एक बार कपूर जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष दूर होते हैं.
गोमती चक्रः शुक्रवार के दिन सात सिद्ध गोमती च्रक को ला कपड़ें में लपेट कर तिजोरी में रख दें. इससे कभी भी धन की कमी नहीं होती और बिजनेस आदि में भी लाभ होता है.