Akshaya Tritiya 2023: विवाह में आ रही है अड़चने तो अक्षय तृतीया पर कर लें ये खास उपाय, जल्द मिलेंगे शुभ परिणाम
शादी में रुकावटें आ रही हैं तो अक्षय तृतीया वाले दिन हाथों में नारियल लेकर अपना नाम गौत्र बोलकर पीपल की सात परिक्रमा करें. फिर नारियल पीपल को अर्पित कर दें. मान्यता है इससे विवाह संबंधी तमाम बाधाओं का नाश होता है.
अक्षय तृतीया के दिन शिवालय में मिट्टी की मटकी का दान करें और शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. ये उपाय वैवाहिक जीवन में सुख-शांति लाता है.
इस बार अक्षय तृतीया पर विवाह का कारक गुरु तारा अस्त है, इसलिए इस बार इस दिन शादियां नहीं होंगी. कुंडली में गुरु का स्थान गलत हो तो विवाह में परेशानियां आती है, गुरु अस्त होने पर शादी संबंधित समस्याएं और बढ़ जाती है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर केले के पेड़ को सीचें और ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
अक्षय तृतीया पर विष्णु जी को पीले कपड़े में 5 हल्दी की गांठ बांधकर विष्णु जी को अर्पित करें. उसके बाद केसर और चंदन के लेप से अपने माथे पर तिलक लगाएं. हल्दी माला से इस मंत्र का जप करें - ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः मान्यता है इससे प्रेम विवाह की अड़चने खत्म होगी.
अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का जल भरा कलश, रसीले फल जरुरतमंद को दान करें. कहते हैं इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है, दांपत्य जीवन सुखमय रहता है.