Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन अगर नहीं खरीद पा रहे सोना, तो घर लाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी भरेंगी भंडार
22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया है, इस दिन अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो चिंता करने के बिलकुल भी जरुरत नहीं सोने के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन घर लाया जा सकता है .इन चीजों के लाने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं रहेगी और अन्न-धन के भंडार भरे रहेंगे.
इस दिन 11 कौड़ियां खरीदकर उनकी पूजा करें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन के भंडार भर देंगी और आपके घर सुख समृद्धि आएगी.
दक्षिणावर्ती शंख को दिव्य और मां लक्ष्मी का भाई माना गया है, इस शंख की उत्पत्ति समुंद्र मंथन से हुई थी. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख घर लाकर पूजा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है और उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
एकाक्षी नारियल माता लक्ष्मी का ही रूप है. जिनके पास एकाक्षी नारियल होता है उन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है, जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या नहीं आती है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में एकाक्षी नारियल जरूर लाएं.
घर में पारद शिवलिंग रखना बहुत शुभ होता है. अक्षय तृतीया पर पारद शिवलिंग को घर लाकर विधि-विधान से पूजा करें. घर में इसको रखने भगवान शिव, लक्ष्मी और कुबेर देवता का स्थायी वास होता है.
क्रिस्टल या फिर स्फटिक का कछुआ- अक्षय तृतीया के दिन खरीदने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. घर के सदस्यों को रोग नहीं सताते है. अक्षय तृतीय के दिन आप कछुआ भी अपने घर ला सकते हैं.