Adhik Maas Purnima 2023: 1 अगस्त को अधिकमास पूर्णिमा, रात में कर लें ये काम, महालक्ष्मी होंगी बेहद प्रसन्न
सावन अधिममास की पूर्णिमा के दिन घर में चांदी का त्रिशूल स्थापित करना शुभ होता है. मान्यता है इससे घर में कभी बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती.
अधिकमास पूर्णिमा की रात निशिता काल मुहूर्त में मां लक्ष्मी के समक्ष पूजा की थाल में कुमकुम से ऊं लिखें और ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: इस मंत्र का जाप करते हुए 7 बार कमल के फूल थाली में चढ़ाएं. हर मंत्र के समाप्त होने पर एक फूल चढ़ाना है. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय शक्तिशाली माना जाता है.
अधिकमास की पूर्णिमा पर मंगला गौरी व्रत भी है, ऐसे में जिन लोगों को मंगल दोष है वह इस दिन तांबा, लाल फूल, मसूर की दाल का दान करें. मान्यता है इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है.
पुराणों में बताया गया है कि अधिकमास पूर्णिमा की रात चन्द्रमा की रोशनी में बैठकर 'ऊँ सोमाय नमः' मंत्र का 21 बार जाप करने से तमाम तरह के तनाव दूर होते हैं. मन को नियंत्रण करने की शक्ति मिलती है. नौकरी और व्यापार का तनाव दूर होता है.
अधिकमास की पूर्णिमा पर कच्चा सफेद सूत का धागा तुलसी के पौधे के चारों ओर 7 बार लपेट दें. मान्यता है इससे शत्रुओं का नाश होता है, विरोधी काम के आड़े नहीं आते.