✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

आध्यात्मिक टैटू के 20 डिजाइन जो आपके मन को शांति देंगे! कमल से लेकर ओम तक, जानें अर्थ और महत्व

अंकुर अग्निहोत्री   |  19 Dec 2025 11:10 AM (IST)
1

कुछ टैटू सामान्य होते हैं, जबकि कुछ टैटू लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब होते हैं. स्पिरिचुअल टैटू अधिकतर लोगों को काफी पसंद होता है. कई लोग इसे शौक के तौर पर बनवाते हैं, जबकि कुछ लोगों के यह उनके सफर का हिस्सा बन जाता है. अगर आप भी स्पिरिचुअल टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए 20 अलग-अलग धर्मों से जुड़े टैटू की सूची ढूंढकर लाएं हैं.

Continues below advertisement
2

एक ऐसा टैटू जो कीचड़ से भरे तालाब के तल से ऊभरकर आध्यात्मिकता के सबसे शक्तिशाली प्रतीकों में गिना जाता है. कमल का फूल जो आस-पास गंदगी होने के बाद भी अपनी चमक एक प्रतिशत भी नहीं खोता. स्पिरिचुअल टैटू के मामले में कमल का फूल आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है.

Continues below advertisement
3

क्रॉस टैटू ईसाई धर्म में बलिदान और मुक्ति का प्रतीक माना जाता है. अलग-अलग कल्चर में क्रॉस का अपना महत्व है. उदाहरण के लिए देखा जाए तो सेल्टिक क्रॉस आयरिश विरासत का सम्मान करते हैं.

4

मॉर्डन जमाने की मशीन आने से हजारों साल पहले ही भारतीय लोगों ने ऊं की पवित्र धुन की ताकत को पहचान लिया था. भारत में सबसे ज्यादा कराया जाने वाला अगर कोई टैटू है, तो वो है ऊं, जो आध्यात्मिकता का प्रतीक है. हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध और जैन धर्म में भी इसकी काफी मान्यताएं हैं. इसका वाइब्रेशन मन को चेतना से जोड़ने का काम करता है.

5

टैटू में अगर बात की जाए तो मंडला भी काफी पसंद किया जाने वाला टैटू है. ये गोल मास्टरपीस हिंदू और बौद्ध परंपराओं में मेडिटेशन के टूल के तौर पर काम आते हैं. संस्कृत के शब्द मंडला का मतलब केवल सर्कल होता है.

6

हमसा हाथ यहूदी, ईसाई और इस्लाम संस्कृतियों में सुरक्षा का चिन्ह माना गया है. मध्य पूर्वी परंपराओं में हमसा को बुरी नजर से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय के रूप में विकसित किया, क्योंकि उनका मानना था कि, यह आशीर्वाद, शक्ति और ताकत प्रदान करता है.

7

बैलेंस केवल एक अवधारणा से कहीं ज्यादा है. यह एक जीती-जागती शक्ति है, जिसे पुराने चीनी फिलॉसफर ने सिमेट्रिकल लेआउट में दिखाया है. यिन-यांग सिखाता है कि, अलग-अलग ताकतें आपस में तालमेल बैठाती हैं.रोशनी को अंधेरे की जरूरत होती है, काम को आराम की और मर्दानी ताकत को औरतों की जरूरत होती है.

8

नेटिव अमेरिकन संस्कृति में ड्रीमकैचर का प्रत्येक एलिमेंट काफी अहमियत रखता है. ये जाल बुरे सपनों को फिल्टर करने के साथ सोते समय अच्छे सपनों को आने देता है. ड्रीमकैचर टैटू जिसे आदिवासी रीति-रिवाज के तौर पर अपनाया गया था, वह अब सकारात्मकता और सुरक्षा का ग्लोबल सिंबल बन चुका है.

9

हिंदू और योगिक ज्ञान के मुताबिक, इस वक्त आपके शरीर में एनर्जी के घूमते हुए पहिए बह रहे हैं, जो रीढ़ की हड्डी से लेकर सिर तक 7 अलग-अलग चक्र में शक्ति को मैप करते हैं. हर चक्र सुंदर रंगों और आध्यात्मिक महत्व से जगमगाता है. लाल रंग सर्वाइवल इंस्टिंकट का प्रतीक है.

10

स्वतंत्रता इन अद्भुत डिजाइनों से उड़ान भरती है जो दुखी दिलों को सुकून देने के साथ आध्यात्मिकता ऊंचाइयों का प्रतीक भी है. मेमोरियल टैटू में आमतौर पर मृत प्रियजनों के सम्मान और प्यार में फरिशते के पंख (Angel Wings) होते हैं. ईसाई धर्म के लोग इन्हें स्वर्गीय मार्गदर्शन का चिन्ह मानते हैं.

11

हिंदू और बौद्ध धर्म भौंहों के बीच एक रहस्यमयी आज्ञा चक्र जो ऊंची चेतना और आसमानी नजर का रास्ता माना जाता है. प्राचीन समय का यह निशान शरीर की इंद्रियों से परे इंट्यूशन को दर्शाता है. मेडिटेशन के जरिए तीसरी आंखों को जागृत किया जा सकता है.

12

यग्द्रासिल, दुनिया का पेड़ जो अपने बड़े तने और फैली हुई डालियों से वाइकिंग कॉस्मोलॉजी में 9 लोकों का सहारा देता था. प्रत्येक संस्कृति में पेड़ों को धरती और स्वर्ग के बीच का माध्यम माना जाता है. अधिकतर लोग इस टैटू को अपनी पीठ पर बनवाना पसंद करते हैं.

13

फीनिक्स राइजिंग सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टैटू, जो फैशन के साथ आध्यात्म को जोड़े रखता है. आग सब कुछ जला सकती है. इस पौराणिक चक्र ने ग्रीक, मिस्र और कई अन्य संस्कृतियों को आपस में जोड़े रखा. जो भी लोग टैटू के लिए इस पैटर्न के लिए चुनते हैं, वे अक्सर जीवन में सबसे बड़े बदलावों को देखते हैं.

14

नेटिव अमेरिकन परंपराओं में पंख प्रार्थनाओं को रूहानी ताकतों तक ले जाने का काम करती है. जिससे वे पंख दुनियावी और दैवीय लोक के बीच पवित्र संदेशवाहक बन जाता है. ईगल के पंख हिम्मत और जुड़ाव को दर्शाते हैं. इसलिए ये टैटू रूहानी सफर का सम्मान करते हैं.

15

अर्धचंद्र टैटू साइकिल ज्वार-भाटे, मौसम, औरतों के शरीर और यहां तक कि हमारी भावनाओं को भी आकार देने का काम करती है. आधा चांद को पैगन और विक्कन लोग औरत की सबसे बड़ी एनर्जी के तौर पर मानते हैं.

16

प्राचीन मिस्त्र में जहाज को पानी पर उतरने से पहले सुरक्षा के लिए होरस की आंख के निशान वाला पेंट अपनी जहाज पर करते थे. इसके अलावा कब्रों पर ये निशान अपने मरे हुए की ज्यादा अच्छे से सुरक्षा करती थीं. होरस की तेज नजर हर नकारात्मक ऊर्जा से बचाती है.

17

पवित्र शब्दों में एक अलग तरह की एनर्जी होती है. हिंदू और बौद्ध धर्म ग्रंथ बतातें हैं कि इन शक्तिशाली मंत्रों को लिखने से एक स्थायी प्रभाव आपकी आभा पर पड़ता है. लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु सुंदर लिपि में हाथों पर लिखा गया ये टैटू जिसका मतलब है, सभी प्राणी खुश और आज़ाद रहें.

18

इन्फिनिटी नॉट जिसका मतलब कोई शुरुआत या कोई अंत नहीं है. बौद्ध परंपराओं में इसे अंतहीन गांठ कह जाता है. इन्फिनिटी नॉट टैटू को अक्सर लोग अपनी कलाई या हाथों पर बनवाना पसंद करते हैं.

19

दुनियाभर के कई धर्मों में सूर्य को एनर्जी के सोर्स के रूप में पूजा जाता है. इसके साथ ही कई पुरानी संस्कृतियों में सूरज की दिव्य रोशनी अंधकार को दूर करने के साथ जीवन को दैवीय ऊर्जा से भरने का आशीर्वाद मानती है. सूर्य (Sun) का टैटू काफी पसंद किया जाता है.

20

तसबीह (Prayer Beads) कई धार्मिक कल्चरों में छूने पर प्रार्थनाओं को दोहराने से ध्यान की लय बनती है, जिसका आध्यात्मिक जुड़ाव काफी गहरा होता है. टैटू वाले वर्जन में प्रार्थना की माला कलाई या हाथों पर लपेटी जाती है.

21

image 14मेटाट्रॉन के क्यूब और लाइफ के फूल में मैथमेटिकल परफेक्शन के तौर पर देखा जाता है, जिसके बारे में रहस्यवादियों का मानना है कि, यह यूनिवर्स के छिपे हुए ब्लूप्रिंट को दिखाता है. एक ऐसा आकार, जो नेचर, आर्किटेक्चर और ईथरियल आर्ट में सभ्यताओं में दिखाई देता है. पवित्र ज्योमेट्री टैटू उन लोगों की पहली पसंद है, जिनको कॉस्मिक एनर्जी में गहरी रूचि है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • धर्म
  • आध्यात्मिक टैटू के 20 डिजाइन जो आपके मन को शांति देंगे! कमल से लेकर ओम तक, जानें अर्थ और महत्व
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.