Rudraksha Benefit: नवग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचाता है ये चमत्कारी रुद्राक्ष, जानें फायदे और कैसे करें इस्तेमाल
श्रीमद् देवीभागवत पुराण के अनुसार दस मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है. मान्यता है कि इसे धारण करने वालों पर जादू-टोने का कोई असर नहीं होता. इसे पहनने से पहले जानकार की सलाह जरूर लें.
अशांत ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने और वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए 10 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभकारी माना गया है. धर्म ग्रंथों के अनुसार इसमें नवग्रहों को शांत करने की क्षमता है.
कहते हैं जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में विराजमान है, साढ़ेसाती या ढैय्या के अशुभ प्रभाव झेल रहे लोगों को दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इससे शनि की शुभता प्राप्त होती है. ध्यान रहे इसे धारण करने से पहले नियम जान लें.
लंबे समय से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या संपत्ति के मामलों को लेकर परेशान हैं तो दस मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सफलता सुनिश्चित करने में मददगार साबित होता है.
शास्त्रों के अनुसार दस मुखी रुद्राक्ष को प्रयोग में लेने से दस दिशाओं के स्वामी और दस महाविद्याओं का आशीष मिलता है.
शास्त्रों के अनुसार घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए स्फटिक मणियों के साथ दस मुखी रुद्राक्ष की माला बनाकर घर या कार्य स्थल पर ऐसी जगह लटकाएं जहां थोड़ी खाली जगह हो. मान्यता है ये नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर घर के वातावरण को शुद्ध करता है.
अकेलापन का डर खत्म करने और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए दस मुखी रुदाक्ष उत्तम फलदायी माना गया है.