Pigeon Cooing Sign: कबूतर की गुटर गूं क्या संकेत देती है, ये शुभ है या अशुभ
कबूतर की गूटर गूं से शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत मिलते हैं. इतना ही नहीं इनकी गूटर गूं से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी जाना जा सकता है. इन संकेतों को पहचान कर बुरी घटनाओं से सतर्क भी रहा जा सकता है और शुभ संकेतों का आप स्वागत कर सकते हैं.
हिंदू धर्म में आमतौर पर कबूतर को प्रेम व सौदर्य की देवी और कामदेव की पत्नी रति का वाहन माना जाता है. तो वहीं कुछ मान्यताओ में अमरनाथ गुफा के संदर्भ में कबूतरों को शिव-पार्वती के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इसके अलावा कबूतर को मां लक्ष्मी के भक्त या सहयोगी के रूप में भी देखा जाता है.
कई घरों में कबूतरों का आना-जाना लगा रहता है और कबूतर की गुटर गूं सुनने को मिलती है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यदि सुबह-सुबह आपको कबूतरों की गुटर गूं सुनाई दे तो यह अच्छा संकेत है. इससे लाभ होने की संभावना रहती है.
सुबह के समय या पहले प्रहर में कबूतर की गुटर गूं शुभ होती है. लेकिन दिन के चौथे प्रहर में कबूतर का गुटर गूं करना अच्छा नहीं माना जाता है. यह अशुभता या किसी काम में हानि का संकेत हो सकता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, अगर कबूतरों का आपके घर पर आना जाना लगा रहता है तो यह घर के लिए शुभ माना जाता है. घर पर कबूतर के आने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसलिए इन्हें दाना जरूर खिलाएं. कबूतर को दाना देने से गुरु और बुध ग्रह से भी शुभ फल मिलते हैं.
शकुन शास्त्र की मानें तो, कबूतरों का घर पर आना शुभ होता है, लेकिन घर पर घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. घर पर कबूतरों का घोंसला बनाना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है और कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.