आपकी कामयाबी से जलता तो नहीं आपका पार्टनर? इन संकेतों से लगा सकते हैं पता
एबीपी लाइव | 20 Mar 2024 07:35 PM (IST)
1
कुछ लड़के कभी-कभी अपनी पत्नी की सफलता-वेतन और अच्छी पदों से जलने लगते हैं. कुछ पति अपनी पत्नी का समर्थन करते हैं.
2
जब पत्नी का वेतन पति के वेतन से अधिक होता है, तो वह आपके पैसों के बारे में बातचीत के दौरान ताने मार सकते हैं.
3
कुछ लोगों को यह महसूस होता है कि अगर उनकी पत्नी उनसे अधिक सफल हो जाती है, तो उनका संबंध खराब हो जाएगा. इस डर के कारण वह अपनी पत्नी को बहुत सफल नहीं देखना चाहते हैं.
4
जब पत्नी सफल होने लगती है, तो पति अक्सर पहले उसके सोशल लाइफ को लक्ष्य बनाता है. अगर पत्नी खुद के इच्छानुसार कुछ लाती है, तो वह बातचीत के दौरान उसे ताने मारते हैं.
5
कुछ पुरुष अपनी पत्नियों को हमेशा नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं और जब उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी उनके नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो वह अक्सर किसी भी कारण के बिना गुस्सा करने लगते हैं.