क्या है रिश्ते में सॉफ्ट और हार्ड लॉन्च? सेलिब्रिटीज भी करते हैं फॉलो
सॉफ्ट लॉन्च का मतलब है अपने नए साथी के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करना, उसकी चेहरा दिखाए बिना, सोशल मीडिया पर फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करना.
इसमें चेहरा दिखाए बिना हाथ मिलाते हुए फोटो, दो हार्ट की तस्वीरें, अंगूठीयां पहने उंगली की फोटो, कॉफ़ी मग, आदि की फोटो शेयर की जाती है. सॉफ्ट लॉन्च में रिश्ता सीधे रूप से नहीं हिंट्स के माध्यम से बताया जाता है.
हार्ड लॉन्च का मतलब है अपने रिश्ते को स्वीकार करना. इसमें दोनों व्यक्तियां अपने साथी के साथ फ़ोटो पोस्ट करते हैं और उन्हें टैग करती हैं.
इसमें नाम और चेहरा दोनों ही छुपाए नहीं जाते हैं. इससे सोशल मीडिया पर एक संकेत जाता है कि व्यक्ति अपने साथी के साथ गंभीर रिलेशन में है.
इसमें अपने साथी के साथ सेल्फी पोस्ट करना, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल तस्वीर में शामिल करना या उनके नाम को अपने रिलेशनशिप स्टेटस में शामिल करना होता है.