डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ढूंढ रहे हैं खूबसूरत लोकेशन, ये 5 जगह आपके दिन को बना देंगी और भी खास
उदयपुर: ये डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे फेमस हॉटस्पॉट है। यहां के सिटी पैलेस, ताज लेक पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास जैसे आलीशान वेन्यू रॉयल थीम के लिए परफेक्ट हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी किसी राजकुमारी के महल जैसी दिखे, तो उदयपुर बेस्ट है.
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर ऐतिहासिक महलों और शानदार हवेलियों से भरा है. समोद पैलेस, रामबाग पैलेस और जयगढ़ किला जैसे वेन्यू आपकी शादी को एक शाही अनुभव देते हैं. पिंक सिटी का रंगीन कल्चर और पारंपरिक रॉयल थीम इसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बनाता है.
गोवा: अगर आपकी ख्वाहिश है खुले आसमान के नीचे, लहरों की आवाज के साथ शादी करने की है तो गोवा परफेक्ट है. पालोलेम, वागाटोर और कैंडोलिम बीच पर हो रही शादी का मजा ही कुछ और है. साथ में लाइव म्यूज़िक, सी-फूड और पार्टी वाइब्स इस जगह को सबसे फन बनाते हैं.
केरल: केरल जैसी जगह बैकवॉटर और हाउसबोट वेडिंग के लिए बेमिसाल हैं. नारियल के पेड़, सादगी और प्राकृतिक खूबसूरती इसे एक शांत, लेकिन बेहद रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाता है. यानी अगर आपको ज्यादा भीड़ नहीं चाहिए तो ये जगह काफी सही है.
मसूरी: पहाड़ों की गोद में बसी मसूरी एक परीकथा जैसी वेडिंग के लिए परफेक्ट है। सावॉय होटल और जे डब्ल्यू मेरियट जैसे वेन्यू शानदार पहाड़ी नज़ारों के साथ परंपरा और क्लास का मेल देते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी ठंडी हवाओं और बादलों के बीच हो तो मसूरी जरूर ट्रई करें.
अंडमान और निकोबार: अगर आप भीड़भाड़ से दूर, किसी शांत और प्राइवेट लोकेशन पर शादी करना चाहते हैं तो अंडमान और निकोबार एक परफेक्ट चॉइस है. हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड जैसे द्वीप क्रिस्टल क्लियर पानी, सफेद रेत और खूबसूरत सनसेट के साथ आपकी शादी को एक ड्रीमी टच देते हैं.