स्किन के लिए जानें कैसे खतरनाक है प्रोसेस्ड और फ्राइड फूड
तले और प्रोसेस्ड खाने से आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ता है. इसमें ज्यादा तेल, नमक, और चीनी होती है, जो मुंहासे और झुर्रियां बढ़ा सकते हैं. इसलिए, त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए इनसे दूरी बनाना जरूरी है.
ट्रांस फैट्स का नुकसान तले और प्रोसेस्ड खानों में ज्यादा ट्रांस फैट्स होते हैं, जो स्किन की नमी छीन लेते हैं. इस कारण से, स्किन ड्राई और खोई खोई सी दिखने लगती है. ये फैट्स न सिर्फ आपकी स्किन की सेहत को खराब करते हैं, बल्कि इसे बेजान भी बना देते हैं.
मुंहासे और त्वचा समस्याएं इन खानों में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है, यानी कि खून में शुगर की मात्रा बढ़ा देती है. इससे स्किन पर मुंहासे और अन्य त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, इन खानों को कम खाना चाहिए ताकि स्किन स्वस्थ और साफ रहे.
एजिंग को बढ़ावा तले और प्रोसेस्ड खानों के सेवन से शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ जाते हैं, जिससे हमारी स्किन का कोलेजन कमजोर पड़ता है. यह स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को जल्दी कर देता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस जल्दी दिखने लगती हैं.
पोषक तत्वों की कमी ये खाने पोषण से भरपूर नहीं होते और स्किन के लिए जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी का कारण बनते हैं. ये आपकी त्वचा की हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे कि रूखापन और असमय झुर्रियों का होना.