Priyanka Chopra आज भी हैं पक्की देसी, यकीन न हो तो देखें उनका Indian Look
Priyanka Chopra Indian Look: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टाइल के मामले में सबसे आगे रहती हैं. उनका इंडियन लुक हर किसी को पसंद है. यहां उन्होंने एक ब्लू कलर की साड़ी में शानदार पोज़ दिया.
पोल्का डोटेड साड़ी हर किसी को पसंद आती है. पीसी ने भी एक रेड एंड व्हाइट साड़ी पहनी थी. स्लीक बन और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था.
प्रियंका चोपड़ा इस ब्राउन प्रिंटेड साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. साइड पार्टेड हेयर और न्यूड मेकअप के साथ पीसी ने अपना लुक पूरा किया था.
इस ब्लश पिंक साड़ी में प्रियंका चोपड़ा का स्टाइल देखने लायक था. उन्होंने अपने बालों को मैचिंग रोज़ के साथ सजाया था. गोगल लगाकर प्रियंका इस साड़ी में कमाल लग रही थीं.
लाल साड़ी में प्रियंका बहुत प्यारी लग रही थीं. इस ट्रडिशनल लुक को कम्पलीट करने के लिए प्रियंका ने रेड लिप्स और माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया. हाथ में पूजा की थाली उनके लुक को पूरा कर रही थी.