वर्किंग पेरेंट्स हैं और नहीं दे पा रहे हैं अपने बच्चों को समय, तो जरूर अपनाएं ये तरीके
एबीपी लाइव | 01 Apr 2024 11:51 AM (IST)
1
वीकेंड को खास बनाएं: हर सप्ताह के अंत में कुछ खास प्लान करें, जैसे कि पिकनिक पर जाना, कोई नया खेल खेलना या साथ में कुछ नया बनाना. इससे आपका और आपके बच्चों का बंधन मजबूत होगा.
2
रोज के कामों में साथ दें: खाना बनाने या खरीदारी करते समय बच्चों को साथ लें. इससे वे सीखेंगे और आपके साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे.
3
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें: अगर आप दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए बच्चों से बात करें. इससे उन्हें लगेगा कि आप हमेशा उनके साथ हैं.
4
'फैमिली डे' मनाएं: हर हफ्ते एक दिन सिर्फ परिवार के लिए रखें। इस दिन कोई फिल्म देखें, गेम खेलें या साथ में खाना बनाएं.
5
सोने से पहले का समय: बच्चों को सोने से पहले कहानी सुनाएं या उनसे उनके दिन के बारे में बातें करें. इससे उन्हें अच्छा लगेगा और वे समझेंगे कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं.