परीक्षा के मौसम में बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा फोर्स ना करें, करवाएं ये काम, रिजल्ट होगा बेहतर
बच्चे को हर दिन पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें. आखिरी समय के लिए कुछ भी छोड़ने से स्ट्रेस बढ़ सकता है. ध्यान रखें कि बच्चा रोज के होमवर्क के अलावा अलग से अपनी पढ़ाई के लिए कुछ घंटे जरूर दे.
बच्चों से ऐसी बातें कहना, वे आलसी हैं, या इन आदतों के साथ वो जीवन में कहीं नहीं पहुँच पाएंगे किसी भी तरह से उनकी मदद नहीं करेगा. बल्कि इससे वे केवल हतोत्साहित होंगे जिससे वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे.
पढ़ाई के दौरान अपने बच्चे को नोट्स बनाना सिखाएं. वे जो पढ़ रहे हैं उसे लिखने से लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी.
अंतिम समय में कुछ भी नया पढ़ने के बजाय बच्चे को पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने या फिर मॉक पेपर हल करने के लिए कहें. साथ ही उन्हें टाइम मैनेजमेंट भी सिखाएं.
बच्चे को परीक्षा से कुछ समय पहले पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करने के लिए कहें. लेकिन आखिर में कुछ नया न पढ़ें ऐसा करने से केवल कंफ्यूजन बढ़ता है.
बच्चे को पढ़ाई के बीच में ब्रेक जरूर दें. इससे उनका दिमाग फ्रेश होगा और वे और बेहतर तरीके से ध्यान लगा पाएंगे. चाहे वह टहलने जाना पसंद करें, कुछ देर आराम करें या फिर अपनी फेवरेट म्यूजिक सुनें