Lord Krishna AI Image: लड्डूगोपाल की AI तस्वीरें आपका भी मन मोह लेंगी, यहां देखिए
सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल की यह मनमोहक तस्वीरें आज आपका दिल जीत लेंगी. भगवान श्री कृष्ण के बाल रुप की AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों को बाल कृष्ण को महज एक साल का दिखाया गया है. जहां वो अपनी मुरली से खेल रहे हैं.
बाल रूप में कन्हा बहुत ही मासूम और प्यारे लग रहे हैं. यशोदा मैय्या के साथ खेलते कृष्णा हर उस लीला में दिख रहे हैं जैसा हम सभी ने किताबों में पढ़ा था.
श्री कृष्ण को विष्णु जी का आठवां अवतार माना गया है. इस शिशु रुप में उनकी मासूमियत देखते ही बन रही है. इन AI फोटो में लड्डू गोपाल प्यारे ही नहीं नटखट भी लग रहे हैं.
लड्डू गोपाल के हाथ में उनका प्रिय मोर पंख भी है. साथ ही उनकी प्रिय बांसुरी भी इन फोटो में नजर आ रही है. इन दोनों चीजों के बिना उनका श्रृंगार अधुरा माना जाता है.
साथ ही माखन चोर लड्डू गोपाल के सिर पर मुकुट सुशोभित है. यहां उनका श्याम रंग सभी मोहित कर रहा है. तो आप भी बाल गोपाल के इस रुप के दर्शन करें और आनंद लें.