Parenting Tips: आप भी बच्चे को पिलाती हैं दूध, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
एबीपी लाइव | 13 Jul 2024 06:19 PM (IST)
1
मां बनना एक महिला के लिए बहुत खुशी की बात होती है. बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
2
स्तनपान करने से शिशु को पोषण मिलता है. लेकिन ऐसा करते वक्त हर महिला को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
3
बच्चे को दूध पिलाते समय स्थिति का सही होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. इससे बच्चा स्ट्रेस फ्री रहता है.
4
बच्चे को दूध पिलाते वक्त आप बिना एल्कोहल, पैराबींस और फ्रेगरेंस फ्री ब्रेस्ट वाइप का चयन करें.
5
अगर आपका बच्चा सिर्फ एक स्तन से दूध पीता है, तो भी आप उसे दोनों स्तनों से दूध पिलाएं.
6
इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाने से पहले महिलाएं अपने हाथों को अच्छे तरीके से धोएं, साफ करें और रोजाना ब्रा बदले.