सिंगल चाइल्ड है तो जानें किस तरह से करें परवरिश, नहीं होगी परेशानी
एबीपी लाइव | 11 Apr 2024 06:19 AM (IST)
1
बातचीत: अपने बच्चे के साथ बहुत बातें करें। उन्हें अपनी बातें, खुशियां, दुख सब कुछ शेयर करने का मौका दें.
2
दोस्त बनाना: उन्हें दूसरे बच्चों के साथ खेलने का मौका दें ताकि वे सामाजिक हो सकें. पार्क या क्लास में ले जाएं जहां वे दूसरे बच्चों से मिल सकें.
3
खुद से काम करना: उन्हें छोटे-छोटे काम खुद से करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे वे स्वतंत्र और जिम्मेदार बनेंगे.
4
नियम और अनुशासन: घर के कुछ नियम बनाएं और बच्चे को उनका पालन करने के लिए कहें. जैसे समय पर सोना, खाना खाना आदि.
5
प्यार और समर्थन: उन्हें बहुत सारा प्यार और समर्थन दें. उन्हें बताएं कि वे कितने खास हैं और आप उनके साथ हमेशा हैं.