बच्चों के पेट में हो रहा दर्द तो जानें किन बीमारियों का हो सकता है खतरा
एबीपी लाइव | 13 May 2024 06:11 AM (IST)
1
एसिडिटी और गैस : कभी-कभी खाने की अनियमित आदतें या जंक फूड का अधिक सेवन बच्चों में एसिडिटी और गैस का कारण बन सकता है. यह पेट में दर्द का मुख्य कारण होता है.
2
इन्फेक्शन : पेट में इन्फेक्शन जैसे कि फूड पॉइज़निंग या वायरस के कारण दस्त और उल्टी के साथ दर्द हो सकता है. इससे बच्चों को काफी परेशानी होती है.
3
अपेंडिसाइटिस : दाहिने निचले हिस्से में हो और दर्द बढ़ता जा रहा हो, तो यह अपेंडिसाइटिस का संकेत हो सकता है. यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
4
यूरिनरी इन्फेक्शन: यूरिनरी इन्फेक्शन भी बच्चों में पेट दर्द का कारण बन सकता है, खासकर अगर वे पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस करें.
5
इंटेस्टिनल वर्म्स: कीड़े का संक्रमण भी बच्चों को पेट दर्द दे सकता है. यह खासतौर पर गाँवों में ज्यादा देखा जाता है जहां सफाई की कमी होती है.