नाक या कान छिदवाने के बाद अपनाएं ये ट्रिक्स, जिससे कभी नहीं पकेगा
नारियल का तेल: छिदाई की जगह पर थोड़ा गर्म नारियल का तेल लगाने से न सिर्फ दर्द में राहत मिलती है बल्कि संक्रमण की संभावना भी कम होती है. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और पकने से रोकता है.
नीम की डंडी: नीम के एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण छिदाई की जगह को संक्रमण मुक्त रखने में मदद करते हैं. नीम की सूखी डंडी को छेद में डालने से यह खुला रहता है और साफ भी.
ओस की बूंद: सुबह की ओस की बूंदों को छिदाई की जगह पर लगाने से सूजन में आराम मिलता है और संक्रमण से बचाव होता है. यह नेचुरल उपाय है.
सरसों का तेल: सरसों के तेल को हल्का गर्म करके लगाने से दर्द और सूजन में राहत मिलती है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण छिदाई की जगह को संक्रमण से मुक्त रखते हैं.
वार्म कंप्रेस: गर्म पानी में भिगोये हुए कपड़े से सिकाई करने पर दर्द और सूजन में जल्दी आराम मिलता है. इसे दिन में कुछ बार करें और फिर जगह को सूखा रखें.