आपके बच्चों को कहीं इन पांच वजहों से तो नहीं आ रहा है गुस्सा?
आपका व्यवहार : बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार से बहुत कुछ सीखते हैं. अगर आप घर में ज्यादा गुस्सा करते हैं या चिल्लाते हैं, तो बच्चा भी यही सीखता है. कोशिश करें कि आप शांत रहें और सकारात्मक माहौल बनाएं.
अधिक दबाव डालना : कई बार हम बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं और उन पर दबाव डालते हैं. इससे बच्चे तनाव में आ सकते हैं और गुस्सा करने लगते हैं. बच्चे की क्षमताओं को समझें और उसकी तारीफ करें.
समय की कमी : बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ समय बिताएं. अगर आप अपने बच्चे को समय नहीं देते हैं, तो वह अकेलापन महसूस कर सकता है और गुस्सा कर सकता है. हर दिन कुछ समय अपने बच्चे के साथ बिताएं.
नियम और सीमाएं: बच्चों के लिए नियम और सीमाएं जरूरी हैं, लेकिन बहुत सख्त नियम बनाने से बच्चा विद्रोही हो सकता है. नियम बनाएं, लेकिन उन्हें प्यार और समझदारी से लागू करें
सुनवाई की कमी : कई बार हम बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं. इससे बच्चे को लगता है कि उसकी बातों का कोई महत्व नहीं है और वह गुस्सा करने लगता है. बच्चे की बात ध्यान से सुनें और उसकी भावनाओं को समझें.