Shani Vakri 2024: शनि की उल्टी चाल कब से शुरू हो रही है, किन राशियों पर ढहाएंगे कहर
शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनिदेव के अशुभ परिणामों से लोग भयभीत होते हैं. जल्द ही शनि उल्टी चाल चलेंगे. जिसका असर बहुत सी राशियों पर पड़ेगा.
शनि देव इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. कुंभ राशि में शनि देव 30 जून को व्रकी अवस्था में चले जाएंगे. इसके बाद शनि देव 15 नवंबर को मार्गी होंगे. कुल 139 दिन शनि देव व्रकी अवस्था.
शनि व्रकी होने से पहले धीरे-धीरे अपनी गति को कम करते हैं. 30 जून 2024, रविवार को रात 12.35 मिनट पर शनि व्रकी हो जाएंगे. इन राशियों को शनि के व्रकी होने से होगा लाभ.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों को कुंभ राशि में शनि के व्रकी होने से करियर और बिजनेस में लाभ हो सकता है. अगर आपके काम लंबे समय से रुके हैं तो वो पूरे होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-मिथुन राशि वालों को कुंभ राशि में शनि के व्रकी होने से फायदा होगा, लेकिन इस फायदा या लाभ होने में समय लग सकता है. धीमी गति से आपके काम पूरे होंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों को शनि के व्रकी होने से लाभ मिलेगा. आपको गुड न्यबज सुनने को मिल सकती है. नई जॉब, पैसा आ सकता है. यह समय आपके लिए शुभ है.