अपने बच्चे को ऑलराउंडर बनाने के लिए ये पैरेंटिंग टिप्स अपनाएं
बच्चे को ऑलराउंडर बनाने के लिए ढेर सारा प्यार, सही दिशा और हौसला देना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ सरल लेकिन कारगर तरीके जो आपके बच्चे को हर फील्ड में अच्छा करने में मदद करेंगे.
अच्छी डाइट - बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी है कि उनका खान-पान संतुलित और पौष्टिक हो. उन्हें अलग-अलग तरह के हरे फल, सब्जियां, बीज व अनाज जैसे - दालें, चावल आदि देना चाहिए.ये सभी पौष्टिक चीजें बच्चों के शरीर और दिमाग को मजबूत बनाती हैं.
अलग-अलग एक्टिविटी - बच्चों को हर तरह की शैक्षिक गतिविधियों में शामिल करना बेहद जरूरी है. बच्चों को ऐसे खेल और पहेलियां दें जिनसे वे खेलते हुए सीखें. उदाहरण के लिए - पज़ल गेम्स, रंगों वाले ब्लॉक्स से खेलना आदि.
खेलकूद- अपने बच्चे को खेल-कुद में भाग लेने के लिए कहें. फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेल उन्हें सिखाते हैं कि टीम में कैसे काम किया जाता है, खुद को कैसे संभाला जाता है और दूसरों की अगुवाई कैसे की जाती है.
टाइम मैनेजमेंट- टाइम मैनेजमेंट एक ऐसी आदत है जो बच्चों को जिंदगी में बहुत काम आती है. इसलिए, उन्हें बचपन से ही समय की अहमियत समझाना और उनमें अपने कामों को समय पर करने की आदत विकसित करना जरूरी है.