Akaay Name Meaning: विराट-अनुष्का के बेटे के नाम का क्या है अर्थ, यहां पढ़ें अलग-अलग भाषाओं में अकाय का अर्थ
क्रिकेट के स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया. साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम में भी बताया. इस कपल ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा. आइये जानते हैं अकाय नाम का अर्थ.
अकाय एक बहुत ही अलग नाम है. इस नाम का अर्थ एक नहीं बल्कि कई हैं. हर भाषा में अकाय नाम का अलग मतलब है. तुर्किक भाषा में अकाय को पूर्णिमा का चांद कहते हैं. फिलिपन्स में मार्गदर्शन करना होता है. राजस्थानी में इसका अर्थ देह से मुक्त होता है.
अकाय एक संस्कृत शब्द है. अगर आप अकाय शब्द की बात करें तो इसका अर्थ है जिसकी कोई काया यानी शरीर न हो.जिसने शरीर धारण न किया हो वह अकाय कहलाता है.
वहीं विराट-अनुष्का ने अपने पहली संतान का नाम वामिका रखा, वामिका का अर्थ देवी दुर्गा का एक विशेषण, यह नाम देवता वामदेव से भी जुड़ा है जो देवी दुर्गा के पति. इस जोड़ी ने अपने दोनों ही बच्चों के नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम से प्रेरित होकर रखें.