Nose Bleeding : गर्मी में नाक से निकल सकता है खून, इन देसी उपाय से करें समस्या करें दूर
गर्मियों में कुछ-कुछ लोगों के नाक से खून आने लगता है. इस परेशानी से बचाव के लिए आप देसी उपायों का सहारा ले सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार देसी उपाय बता रहे हैं, जिससे नाक में खून निकलने की परेशानी दूर की जा सकती है. (Photo - Pixabay)
नाक से खून आने पर धनिया की पत्तियों को पीसकर अपने माथे पर लगाएं. इससे कान से खून आना तुरंत बंद हो जाएगा. साथ ही आपको ठंडक का एहसास होगा. (Photo - Pixabay)
गर्मियों में नाक से खून आने की परेशानी होने पर सौंफ का पानी पिएं. सौंफ का पानी पीने से नकसीर की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. (Photo - Pixabay)
नाक से खून आने पर फौरन बर्फ से नाक के आसपास के हिस्सों पर सिंकाई करें. इससे खून आना तुरंत बंद हो सकता है. (Photo - Pixabay)
नाक से खून आने पर 1 गिलास नमक का पानी लें. इस पानी को पीने से आपको खून आने की परेशानी कम होगी. इसके साथ ही इस पानी की 1 से 2 बूंदे अपने नाक में डालें. इससे खून आना तुरंत बंद हो सकता है. (Photo - Pixabay)
नाक से खून बहने पर तुलसी की पत्तियों को धीरे-धीरे चबाएं. इससे कान से खून आना बंद हो सकता है. (Photo - Pixabay)
नाक से खून आने की समस्या को रोकने के लिए प्याज का टुकड़ा काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए प्याज के टुकड़े के काट लें. अब इसे अपने नाक के पास रखकर सूंघें. इससे नाक से खून आने की परेशानी दूर होगी. (Photo - Pixabay)