Ladki एक Looks अनेक: Neha Sharma का हर अंदाज़ है निराला, Looks से कर देती हैं हज़ारों को घायल
Neha Sharma Stylish Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma ) अपनी अदाकारी के लिए कम और खूबसूरती के लिए ज्यादा फेमस हैं. उन्होंने हर बार अपने लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. नेहा (Neha Sharma ) ने एक नेवी ब्लू कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और स्कर्ट के साथ कैरी किया था. माथे पर बिंदी और डार्क लिप्स के साथ नेहा (Neha Sharma ) ने अपना लुक पूरा किया था.
नेहा शर्मा ने इस लुक में एक बेज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है जिसमें एक थाई-हाई स्लिट है जो नेहा के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी. मैचिंग हील्स, न्यूड मेकअप और डायमंड इयररिंग्स के साथ नेहा ने अपने लुक को पूरा किया था.
नेहा ने एक पाउडर ब्लू कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी. आगे की तरफ ड्रेस में बटन लगे हुए थे. प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस ड्रेस को नेहा ने न्यूड कलर की स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया था.
नेहा ने एक पिंक कलर का सॉटन गाउन पहना था. इस ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं. बंधे बाल, नैचुरल मेकअप और डायमंड नेकलेस के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
नेहा ने एक यैलो कलर का शरारा सूट पहना था जिसे उन्होंने व्हाइट नेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था. कानों में झुमके और अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ नेहा ने इस लुक को और शानदार बनाया था.