इस हरी पत्ती में सब्जियों से 100 गुना ज्यादा होता है प्रोटीन
स्पिरुलिना को 'प्रोटीन की खान' भी कहा जाता है. यह सूक्ष्म शैवाल हरी पत्तेदार सब्जी है जिसमें प्रोटीन, आयरन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है.
इसकी उपयोगिता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके सेवन से शरीर को उतने ही पोषक तत्व मिलते हैं जितने 1000 किलो हरी सब्जियों के सेवन से मिलते हैं.
स्पिरुलिना में 60% प्रोटीन और 18 से अधिक प्रकार के विटामिन व खनिज पाए जाते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं.अनार की तुलना में स्पिरुलिना में आयरन बहुत अधिक पाया जाता है. इसलिए एनीमिया जैसी समस्याओं के लिए यह अनार से कहीं अधिक लाभदायक है.
स्पिरुलिना खाना हृदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. स्पिरुलिना में पाए जाने वाले ओमेगा 3 फैटी एसिड्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं
स्पिरुलिना में अंडे से 5 गुना अधिक और चिकन से 3 गुना अधिक प्रोटीन होता है.इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और थकान कम होती है. यह हमारी ताकत और स्टेमिना को बढ़ाता है.