पीरियड्स डिले पिल्स लेना कितना सेफ है जानें?
पीरियड्स डिले पिल्स शरीर के नैसर्गिक हार्मोनल चक्र को बाधित करती है. दरअसल, महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन नियमित रूप से बनते और खत्म होते रहते हैं. यहीं चक्र मासिक धर्म को नियंत्रित करता है. लेकिन पीरियड्स डिले पिल्स इस चक्र को रोक देती हैं.
इस दवा का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. लेकिन इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इनमें सिरदर्द और उल्टी-मतली प्रमुख हैं.कई महिलाओं को पीरियड्स डिले पिल्स खाने के बाद सिरदर्द की समस्या हो जाती है.
पीरियड्स डिले पिल्स लेने से लीवर को नुकसान हो सकता है. दरअसल ये गोलियां शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव लाती हैं जो लीवर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं.
पीरियड्स डिले पिल्स का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से महिलाओं की फर्टिलिटी यानी प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है.
लगातार लेने से अंडाशयों को नुकसान पहुंच सकता है और ओव्यूलेशन प्रक्रिया भी प्रभावित होती है. इसके कारण भविष्य में गर्भ धारण करने में परेशानी, गर्भपात या गर्भावस्था से संबंधित जटिलताएं हो सकती हैं.