Sara Ali Khan से लेकर Katrina Kaif तक, इन 6 हसीनाओं से लें गर्मियों के लिए फैशन टिप्स
इन गर्मियों में आपके पास भी एक ब्रीज़ी जंपसूट जरूर होना चाहिए. डायना पेंटी को एक पेस्टल येलो जंपसूट में देखा गया, जो एक परफेक्ट समर वियर है. जंपसूट में प्लंजिंग नेकलाइन उनकी खूबसूरती को और उभार रही थी. डायना ने इस आउटफिट को गोल्डन हुप्स और न्यूड सिंड्रेला हील्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.
शॉर्ट ब्लेज़र इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. सारा अली खान ने अपने आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करके कलर पॉपिंग लुक को अपनाया. उन्होंने एक नियोन ग्रीन कलर की स्कर्ट को हॉट पिंक क्रॉप्ड ब्लेज़र और ब्लू क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया.
डेनिम कई सालों से लड़कियों का पसंदीदा रहा है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास को भी डेनिम पहनना काफी पसंद है. उन्होंने एक सफेद डेनिम को रॉयल्टी और ग्रेस के साथ कैरी किया. पीसी ने इस सफेद डेनिम को क्लासिक व्हाइट शर्ट के साथ टीमअप किया था.
डाई कलर भी आजकल काफी चलन में है. डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का ये सुपर कैज़ुअल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने इस पिंक स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप को पेयर किया है. हालांकि उनका लुक बेहद कैजुअल था, लेकिन नोरा ने स्टाइल से कोई समझौता नहीं किया.
इस सीजन डिफरेंट स्लीव के कपड़े लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहे हैं. ऐसे में कैटरीना की ये खूबसूरत फ्लोरल ब्लू प्रिंट ड्रेस कमाल लग रही है. हमेशा की तरह स्लीक स्ट्रेट हेयर और नो मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया.