Remedies For Glowing Skin: करवाचौथ तक शीशे सी चमकने लगेगी स्किन, रोज लगाएं ये 5 चीजें
करवाचौथ से पहले पार्लर में भारी भीड़ लगी रहती है. आप चाहें तो घर में रहकर भी पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं. कैमिकल प्रोडक्ट्स से अपनी त्वचा को बचा सकती हैं और खूबसूरत निखार भी पा सकती हैं.
पार्लर में इस्तेमाल होने वाली ब्लीज में बहुत कैमिकल सारे कैमिकल होते हैं, जिससे स्किन को नुकसान होता है. आप घर आलू, टमाटर बेसन और दही जैसी चीजों से ब्लीच कर सकती हैं.
नींबू और शहद से आप नेचुरल ब्लीच बना सकती हैं. इसे लगाने से चेहरा साफ हो जाएगा और रंगत में निखार आएगा. 1 नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर हर दूसरे दिन लगाएं.
मसूर दाल का इस्तेमाल चेहरे पर निखार के लिए किया जाता है. इससे स्किन ग्लो करती है. रात में 1 कप मसूर दाल भिगो दें और सुबह इसे पीस लें. इसमें 3 छोटा चम्मच दूध मिक्स करके फेस पर लगा लें.
बेसन और दही का इस्तेमाल बहुत सालों से किया जा रहा है. इससे स्किन साफ और रंग गोरा होने लगता है. ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं. 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही मिक्स करके चेहरे पर लगा लें.
चावल के आटे में कच्चा आलू का रस, नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये एक असरदार नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इससे कुछ दिनों में ही स्किन ग्लो करने लगेगी.