करवा चौथ पर हाथों में यूं दिखेगा प्यार का रंग, बस मेहंदी को इन चार तरीकों से करें तैयार
यह त्यौहार प्रेम, भक्ति और पति-पत्नी के बीच मज़बूत बंधन का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को रखने से पति की लंबी उम्र और समृद्धि सुनिश्चित होती है.
मेहंदी, जिसे हिना के नाम से भी जाना जाता है. शरीर पर की जाने वाली कला का एक पारंपरिक रूप है. जिसमें हिना के पौधे की पत्तियों से बने पेस्ट का उपयोग करके हाथों और पैरों पर जटिल और सुंदर डिजाइन बनाए जाते हैं.
करवा चौथ में मेहंदी लगाने को प्रेम और सौंदर्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा. कपल्स के बीच प्रेम उतना ही मजबूत होगा.
करवा चौथ और शादियों से पहले महिलाएं अक्सर मेहंदी समारोह आयोजित करती हैं. जहां वे दोस्तों और परिवार के साथ इकट्ठा होकर अपने हाथों और पैरों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनवाती हैं.
दुल्हनें आमतौर पर अपने हाथों और पैरों पर विस्तृत मेहंदी डिजाइन बनाती हैं. जिसमें अक्सर ऐसे रूपांकन और प्रतीक शामिल होते हैं जो उनकी संस्कृति और परंपराओं के लिए सार्थक होते हैं.