Kareena Kapoor Khan का Style है बाकी एक्ट्रेस से कुछ इस तरह अलग, देखें ये शानदार तस्वीरें
इस ब्राइट फुल स्लीव्स पिंक कलर ड्रेस में करीना कपूर बेहद हसीन लग रही हैं. न्यूड मेकअप और सेंटर पार्टेड हेयर ने उनका लुक पूरा किया था.
इस व्हाइट सॉटन साड़ी को करीना ने मैचिंग हैवी वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ पहना था. परफेक्ट मेकअप और हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
डायमंड इयररिंग्स, साइट पार्टेड हेयर और स्मोकी आइज़ ने करीना कपूर खान के इस रॉयल लुक को पूरा किया था.
इस सनशाइन यैलो जैकेट के साथ करीना कपूर खान ने ब्लू डेनिम को पेयर किया था. न्यूड मेकअप और साइड पार्टेड हेयर के साथ बेबो ने अपना लुक कम्पलीट किया था.
इंडियन लुक में भी करीना कपूर का कोई मुकाबला नहीं है. बेबो इस पिंक कलर के कॉटन चूढ़िदार सूट में बहुत ही प्यारी लग रही थीं जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
ब्लैक आउटफिट में करीना कपूर हमेशा ग्रेसफुल लगती हैं. स्लीक हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ बेग़म खान ने अपना लुक पूरा किया था.