दोस्ती में ही नहीं Style में भी नंबर वन हैं Isha Ambani और Shloka Mehta, देखें उनकी खूबसूरत Photo
Isha Ambani Shloka Mehta Style: देश के सबसे अमीर इंसान की बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani) और उनकी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के बीच ननद-भाभी के रिश्ते के अलावा गहरी दोस्ती का भी नाता है. श्लोका और ईशा एक-दूसरे के साथ बड़ा ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक दूसरे को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं. ईशा ने यहां एक सीक्वेंस वर्क वाली झिलमिलाती गोल्डन साड़ी पहनी थी. स्ट्रेट हेयर और चोकर नेकपीस के साथ लुक को पूरा किया था.
ईशा ने एक बार फिर अपनी सादगी से दिल जीता. उन्होंने एक बनारसी साड़ी को रेड कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया था. ट्रडिशनल ज्वैलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
वहीं, श्लोका ने एक यैलो कलर के खूबसूरत लहंगे का चुनाव किया जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. मांगटीके के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.
श्लोका ने एक खूबसूरत लहंगे को बड़ी नज़ाकत से कैरी किया. एक हैवी लहंगा स्कर्ट को श्लोका ने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.
अगर आप भी हैवी डिजाइन्स से बोर हो चुकी हैं तो श्लोका की तरह इस लाइट वेट लहंगे को चुन सकती हैं. उन्होंने डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
फ्लोरल प्रिंट में ईशा ने भी हमारा दिल जीत लिया. उन्होंने एक व्हाइट कलर का अनारकली सूट कैरी किया था जिसपर फूलों वाला प्रिंट बना हुआ था. ईशा की सादगी ने निश्चित रूप से आपका भी दिल जरूर जीता होगा.