Isha Ambani और Anand Piramal की शादी में लगा था Stars का मेला, इन तस्वीरों में देखें एक झलक
inside Photos of Isha Ambani and Anand Piramal Wedding: आनंद पीरामल के साथ ईशा अंबानी की शादी की खूब चर्चा हुई थी. अंबानी परिवार ने अपनी बिटिया की शादी में दुनिया भर के कई बड़े नामी लोगों को बुलाया, जिनमें बॉलीवुड स्टार्स, खिलाड़ी, राजनेता और बिजनेसमैन सभी शामिल थे. इस शादी को हर किसी ने काफी एन्जॉय किया. कह सकते हैं कि ये देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक थी.
अंबानी परिवार के लिए एक खूबसूरत शगुन में, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपनी 2007 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुरु के एक गाने पर डांस किया. ईशा की शादी का मुख्य आकर्षण बनी बियोंसे, जो इस कार्यक्रम में अपनी मां टीना नोल्स को साथ लेकर आई थी.
ए-लिस्ट मेहमानों में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, कैटरीना कैफ, सलमान खान, करिश्मा कपूर, शाहरुख खान और गौरी खान, जान्हवी कपूर, अक्षय कुमार, वरुण धवन, जॉन अब्राहम, विद्या बालन जैसे बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल थे.
इतना ही नहीं इतने सारे प्री-वेडिंग उत्सवों के साथ, दूल्हा और दुल्हन ने अपने मेहमानों के शेड्यूल पर नज़र रखने में मदद करने के लिए एक कस्टम ऐप बनाया.
परंपरा के अनुसार, दूल्हा और दुल्हन के परिवार और दोस्तों ने उनके सम्मान में मंच पर डांस भी किया. सबसे यादगार नृत्यों में से एक नीता अंबानी का था, जो एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. शाहरुख खान ने भी पत्नी गौरी खान के साथ स्टेज पर जमकर पैर थिरकाए थे.
मुकेश और नीता अंबानी द्वारा आयोजित प्री-वेडिंग उत्सव, उदयपुर में पिछोला झील के सीन के साथ 16वीं सदी के सिटी पैलेस में हुआ. समारोह की शुरुआत महा आरती के साथ हुई.
उस समय होने वाली दुल्हन ने शाम के लिए एक नहीं, बल्कि दो लहंगे मनीष मल्होत्रा से डिजाइन करवाए थे. सबसे पहले, एक पिंक सेट को पहना जिसपर चांदी के सीक्वेंस और क्रिस्टल से लगे हुए थे.
बाद में ईशा ने सिर से पैर तक गोल्डन लुक को अपनाया. उन्होंने एक गोल्डन लहंगे को स्लीवलेस ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. ईशा की तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.