इश्क-मुहब्बत में 'जिस्मानी छुअन' कितनी अहम, जानें रिश्ते को कितना मजबूत करता है यह तरीका?
हेल्दी और मेच्योर रिश्ता बनाए रखने के लिए इमोशनल इंटिमेसी जरूरी मानी जाती है. अगर कपल एक-दूसरे से खुलकर बात करने में झिझकते हैं. एक-दूसरे से अपने मन की बात शेयर नहीं करते हैं तो रिश्तों में दूरी बनाना लाजिमी है.
एक हेल्दी रिश्ते की पहचान होती है कि एक-दूसरे के सामने अपनी बात खुलकर रखें. पार्टनर के सामने अपनी बात कहने का मन में कोई डर न हो. एक मजबूत रिश्ते के लिए फिजिकल और इमोशनल इंटिमेसी में बैलेंस बनाए रखना जरूरी है.
गले लगना और किस करना भले ही देखने में सामान्य लगे, लेकिन ये इमोशनली रूप से रिलेशन को मजबूती देता है. पार्टनर को प्यार के साथ विश्वास का अहसास कराता है. साथी को आपके जीवन में उनके महत्व का भरोसा दिलाता है. ये छोटे-छोटे इशारे नजदीकी का अहसास पैदा कराते हैं, जिसे सिर्फ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ये कपल के बीच बाॅन्डिंग को मजबूती देते हैं.
इंटिमेसी को रिलेशन का एक तरह से वाईफाई समझ लीजिए. यानी इस वाईफाई (इंटिमेसी) के जरिए सबकुछ आपस में जुड़ा रहकर आसानी से रिश्ते चलते रहते हैं. इसके बिना साधारण बातचीत में भी खालीपन महसूस हो सकता है. जब इंटिमेसी से दूरी बना ली जाती है तो चीजें अलग-थलग महसूस होने लगती हैं. कपल के बीच रिश्तों में दूरी बनने लगती है.
कपल के बीच में चुनाैती भरा समय भी आता है. ये स्थिति इंडिविजुअल या फिर दोनों की लाइफ में संयुक्त रूप से आ सकती है. कई बार वर्कप्लेस पर प्रेशर के चलते या फिर किसी अन्य कारण से भी स्ट्रेस हो जाता है. ऐसे में तनाव को दूर करने में भी इंटिमेसी मददगार होती है.
ये मुश्किल समय में रिश्ते को मजबूती देती है, जिससे चुनाैतियों का सामना करने का साहस मिलता है. खराब समय में महसूस होता है कि चाहे जीवन कितना भी कठिन क्यों न हो, आप इसमें अकेले नहीं हैं. ऐसा कोई है जो हर तकलीफ के समय में आपका साथ देने के लिए तैयार है.
इंटिमेसी सिर्फ फिजिकल आकर्षण तक सीमित नहीं होती, बल्कि ये इससे कही ज्यादा इमोशनली जुड़ाव स्थापित करती है. ये कपल्स के बीच में विश्वास पैदा करती है कि वह बिना किसी डर के एक-दूसरे से अपनी हर बात शेयर कर सकें. ऐसा करने से दोनों के बीच भरोसा बढ़ता है.