Rekha bungalow Mumbai: रेखा का घर नहीं देखा तो क्या देखा? इन 10 तस्वीरों में नजर आ जाएगा इस खूबसूरत हसीना का शानदार घर
करीब 100 करोड़ कीमत का ये घर न सिर्फ डिजाइन बल्कि अपने रॉयल लुक की वजह से भी चर्चाओं में रहता है.
बंगले की एंट्री पर बनी बड़ी छतरी जैसी डिजाइन इसे और भी शानदार बनाती है. ये नजारा कहीं न कहीं रेखा की मशहूर फिल्म ‘उमराव जान’ की याद दिलाता है.
घर की कुछ दीवारें सफेद हैं और खिड़कियां खास अंदाज में बनाई गई हैं. ये खिड़कियां अंदर रोशनी और ताजगी भर देती हैं.
बाहर से ही साफ दिखता है कि इस घर में हर तरह की विलासिता मौजूद होगी. यह जगह महल जैसे आशियाने का एहसास कराती है.
शाहरुख खान के घर से थोड़ा आगे यह बंगला स्थित है. यहां किसी को भी आसानी से झांकने की इजाजत नहीं मिलती.
कहा जाता है कि रेखा के बहुत ही करीबी लोग ही उनके घर के अंदर दाखिल हो पाते हैं. बाकी के लिए यह रहस्यमयी जगह ही बनी रहती है.
रेखा ने बहुत छोटी उम्र में फिल्मों का सफर शुरू किया था. मां पुष्पवल्ली ने उन्हें अकेले ही पाला क्योंकि पिता जैमिनी गणेशन ने कभी साथ नहीं दिया.
घर चलाने और मां का कर्ज उतारने के लिए रेखा ने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया.
आज उनके पास नाम, शोहरत और एक आलीशान घर सब कुछ है. लेकिन इन ऐशो-आराम के बीच परिवार और अपनेपन की कमी हमेशा महसूस होती है.