Healthy Food Plate: इन पोषक तत्वों से खाने की थाली को करें कंप्लीट, शरीर की कई समस्याएं होंगी दूर
संतुलित आहार स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है. अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो अपने डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें. खासतौर पर खाने की थाली में कुछ पोषक तत्वों का होना बहुत ही जरूरी होता है. आइए जानते हैं इस बारे में-
खाने की थाली में कार्बोहाइड्रेट युक्त फूड होना बहुत ही जरूरी होता है. यह पोषक तत्व आपके शरीर को एनर्जेटिक बनाता है.
खाने की थाली को हेल्दी बनाना है, तो प्रोटीन युक्त आहार शामिल करना न भूलें. प्रोटीन आपके शरीर में एंटीबॉडीज बनाने में असरदार होता है. साथ ही इसके अन्य कई फायदे होते हैं.
खाने की थाली के साथ 1 गिलास पानी जरूर रखें. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पानी बहुत ही जरूरी माना जाता है.
शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम, फास्फोरस, सोडियम, पोटैशियम इत्यादि को जरूर शामिल करें.
खाने की थाली में विटामिंस युक्त आहार शामिल करना बहुत ही जरूरी माना जाता है. खासतौर पर विटामिन सी और विटामिन ए युक्त आहार जरूर लें.
खाने की थाली में फैट जरूर एड करें. हालांकि, कई लोग फैट युक्त आहार लेने से कतराते हैं. लेकिन आपको बता दें कि स्वस्थ शरीर के लिए हेल्दी फैट लेना बहुत ही जरूरी माना जाता है.