Fathers Day 2023: पापा को फील कराना है स्पेशल, तो ये 7 आइडिया आपके आएंगे बहुत काम
अगर आपके पापा बुजुर्ग हैं तो इस फादर्स डे आप उन्हें कहीं तीर्थ स्थल की यात्रा करवाएं. आप उन्हें हरिद्वार,ऋषिकेश या जो कोई भी उनकी पसंदीदा तीर्थ स्थल है वहां ले जाएं. उनके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें.ये तोहफा उनके लिए काफी खास होगा.
इस फादर्स डे अपने पापा के साथ डेट पर जाएं.उनके पसंदीदा रेस्टुरेंट में ले जाएं. साथ में क्वालिटी टाइम बितायें.ये उनके लिए सबसे यादगार पल होगा.
आप फादर्स डे पर अपने पापा को एक्यूप्रेशर वाली मसाल चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं.इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलेगी और उनकी थकान भी दूर होगी. आपको ऐसी स्लीपर एकदम बजट के अंदर मिल जाएगी
फादर्स डे संडे के दिन पड़ रहा है ऐसे में आप पूरी फैमिली के साथ पिकनिक पर जाएं.परिवार के साथ अच्छा खाना खा कर और वक्त बिता कर आपके पापा का मन खुशी से झूम उठेगा.
आप अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए पुरानी तस्वीरें को जोड़ कर फोटो फ्रेम गिफ्ट करें.यकीन मानिए ये उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ले आएगा.
सेहत का ध्यान रखते हुए आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट दे सकते हैं.इससे आप उनके हेल्थ को मॉनीटर कर पाएंगे. बीपी और हार्ट रेट को ट्रैक कर पाएंगे.
आप अपने पापा को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं.उन्हें जो कुछ भी पसंद आए वो अपने पसंद से ले सकते हैं. इसके अलावा आप उनके लिए अपने हाथों से डिनर प्रिपेयर कर सकते हैं.