गिफ्ट देना है तो शेयर, इंश्योरेंस, आईपीओ भी है अच्छा ऑप्शन, पार्टनर के नाम पर संपत्ति भी बनती रहेगी
एबीपी लाइव | 03 Feb 2024 05:04 PM (IST)
1
आप अपने पार्टनर को आईपीओ दे सकते हैं. IPO का मतलब होता है 'आधिकारिक सार्वजनिक प्रस्ताव'. यह तब होता है जब किसी कंपनी ने अपने सेयर्स को सार्वजनिक को प्रदान करने का निर्णय किया है.
2
आईपीओ को सरल भाषा में समझें, अगर कभी एक कंपनी को आवश्यकता होती है तो वह अपने सेयर्स को सार्वजनिक को प्रदान करती है और सार्वजनिक उन सेयर्स को खरीद लेता है.
3
अब अपने पार्टनर को शेयर खरीद कर दे सकते हैं. जब किसी संगठन को वित्त जुटाने की आवश्यकता होती है, तो ये सेयर्स बिक्री के लिए प्रदान किए जाते हैं.
4
आप अपने पार्टनर को इंश्योरेंस दे सकते हैं. आप इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
5
आप फैमिली हेल्थ या लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं वहीं टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि 5 साल से शुरू होती है.