घर में इस्तेमाल कर रहे हैं एयर प्यूरीफाई तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फायदे की जगह होंगे बड़े नुकसान
एयर प्यूरीफायर का उपयोग आमतौर पर घर की हवा को साफ और ताजा बनाए रखने के लिए किया जाता है. यह धूल, धुएं, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य हानिकारक कणों को हटाने में मदद करता है. लेकिन, एयर प्यूरीफायर का उपयोग करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
प्यूरीफायर को रोजाना साफ करना बहुत जरूरी है. फिल्टर्स को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए और पूरी इकाई की व्यवस्थित सफाई करनी चाहिए. नहीं तो यह हवा फायदे के जगह नुकसान पहुंचा सकता है.
कमरे के हिसाब से ठीक आकार का प्यूरीफायर चुनकर ही उसका सबसे अच्छा उपयोग किया जा सकता है. नहीं तो छोटे कमरे में बड़े एयर प्यूरीफायर लगाने से हवा की गुणवत्ता खराब हो सकता है. इसलिए एयर प्यूरीफायर का चुनाव ठीक से करें.
एयर प्यूरीफायर लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि यह कमरे के किस कोने में लगाया जा रहा है. प्यूरीफायर को कमरे के केंद्र में या फिर किसी ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां से यह आसानी से पूरे कमरे तक अपना काम कर सके.
एयर प्यूरीफाई में रहने के बाद तुरंत बाहर निकलने पर दुषित हवा नुकसान कर सकता है इसलिए जब भी बाहर निकलें मास्क पहन कर निकलें.