तनाव और चिंता से परेशान हैं तो यह फल अपने डाइट में जरूर करें शामिल, जानें
तनाव और चिंता जैसी समस्याओं का सामना आज के भागदौड़ भरे जीवन में कई लोग करते हैं. लंबे समय तक इससे पीड़ित रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में यह फल अपने आहार में शामिल कर इन समस्याओं से राहत पाया जा सकता है.
अनार के सेवन से दिमागी तनाव हार्मोन कोर्टिसॉल का स्तर कम होता है जिससे मन शांत और पॉजिटिव बना रहता है. इसलिए अगर आप तनाव और चिंता से परेशान हैं तो अनार को अपने डाइट में जरूर शामिल करें.
क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी के एक शोध से पता चला है कि जो लोग रोजाना अनार का जूस पीते हैं, उनमें स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कम होता है. इसका मतलब यह हुआ कि अनार पीने से मानसिक तनाव कम होता है. इसलिए अगर कभी आपको लगे कि आप बहुत तनाव में हैं, तो अनार का जूस या अनार जरूर खाएं.
अनार मानसिक तनाव और चिंता को कम करने का एक प्रभावी उपाय है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स मन को शांत करने में सहायक होते हैं. अनार के सेवन से मानसिक तनाव कम होता है और चिंता व अवसाद से मुक्ति मिलती है.
अनार आपको शांत और पॉजिटिव महसूस कराएगा. अनार को अपने डेली से डाइट में शामिल करें. यह आपके मूड को बेहतर बनाएगा और तनाव से राहत दिलाएगा.
अनार में विटामिन C, विटामिन B6, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं.