नहीं पैदा कर पा रहीं हैं बच्चा, तो जानें मां बनने के और भी तरीके
मां बनना हर औरत की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है. लेकिन कभी-कभी, कुछ वजहों से, कुछ जोड़ों को बच्चा पैदा करने में मुश्किल हो जाती है. ऐसे में निराश नहीं होना चाहिए. आजकल मेडिकल साइंस में बहुत तरक्की हो चुकी है. अब कई तरह की नई तकनीकें और इलाज मौजूद हैं जिनसे कोई भी औरत आसानी से मां बन सकती है.
आईवीएफ: आईवीएफ यानि कि इन वीट्रो फर्टिलाइजेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली तकनीक है मां बनने के लिए. इसमें महिला और पुरुष दोनों के अंडे और शुक्राणुओं को प्रयोगशाला में एक साथ मिलाकर भ्रूण तैयार किया जाता है. ये भ्रूण फिर महिला के गर्भाशय में रखा जाता है ताकि वहां पर यह विकसित हो सके. इस प्रक्रिया का इस्तेमाल उन दम्पतियों के लिए किया जाता है, जो स्वाभाविक तरीके से बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे.
सरोगेसी: सरोगेसी भी मां बनने का एक विकल्प है. इसमें एक दूसरी स्वस्थ महिला आपकी तरफ से गर्भवती होकर बच्चे को जन्म देती है. इस प्रक्रिया में, आपके पति के शुक्राणु और आपके अंडे का इस्तेमाल करके प्रयोगशाला में एक भ्रूण तैयार किया जाता है. यह भ्रूण फिर सरोगेट मां के गर्भाशय में डाल दिया जाता है, जोकि आपकी तरफ से इस बच्चे को जन्म देती है. फिर जन्म के बाद बच्चा आपको सौंप दिया जाता है.
आईयूआई : आईयूआई यानि इंट्रायूटराइन इनसेमिनेशन भी मां बनने का एक आसान और सस्ता तरीका है. इसमें पुरुष के शुक्राणु को सीधा महिला के अंडाशय में ही डाल दिया जाता है.यहां पर शुक्राणु और अंडे के मिलने के बाद स्वाभाविक रूप से निषेचन हो जाता है. फिर भ्रूण विकसित होकर गर्भाशय में जा टिकता है, और बच्चे को जन्म दिया जाता है.आईयूआई की प्रक्रिया आईवीएफ से काफी सस्ती और आसान है
गोद लेना : अगर आप चाहें तो मां बनने का एक और बेहद खूबसूरत तरीका गोद लेना भी है. इसमें आप किसी अनाथालय या बाल गृह से किसी मासूम बच्चे को गोद लेकर उसे अपना बना सकती हैं.