Year Ender 2023: साल 2023 में सेलिब्रेटिज की धर्मिक यात्राएं, जानें आपके फेवरेट स्टार्स ने कहां-कहां माथा टेका
साल 2023 में अपनी फिल्म जवान की रिलीज से ठीक पहले शाहरुख बेटी सुहाना के साथ अपनी बेटी सुहाना खान संग तिरुपति मंदिर माथा टेकने पहुंचे. वहीं इसी साल जवान के रिलीज से पहले शाहरुख खान माता वैष्णों देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. इन दोनों ने गर्भगृह में भी पूजा की.
वहीं हाल ही में आई फिल्म एनीमल के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल पहुंचे दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा. यहां इन दोनों ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.
सितंबर के महीने में अपनी शादी से पहले अभिनेत्री परिनिती चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इन दोनों ने यहां माथा टेका.
इसी साल अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षर कुमार ने बाबा महाकाल के दर्शन करने अपने परिवार के साथ पहुंचे. अक्षर कुमार भस्म आरती में भी शरीक हुए. वहीं इससे पहले वो केदारनाथ धाम के दर्शन करने भी गए थे. उस समय खिलाड़ी कुमार उत्तराखंड के देहरादून में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, समय निकालकर वो केदारनाथ पहुंचे.
वहीं अभिनेत्री कंदना रनाउत, सारा अली खान, रवीना टंडन भी साल 2023 में केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंची.