Multani Mitti For Face: जवां और खूबसूरत स्किन के लिए इन 6 तरीकों से मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
बेदाग और निखरी स्किन के लिए कई लोग अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को बाहर निकालकर आपकी स्किन पर ग्लो लाने में असरदार होती है. साथ ही मुल्तानी मिट्टी कई अन्य तरह से आपकी स्किन के लिए लाभकारी होती है. आइए जानते हैं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे और इस्तेमाल का तरीका क्या है? (Photo- Freepik)
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाब जल को मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होगी. (Photo- Freepik)
ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी लाभकारी हो सकती है. इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस, चंदन पाउडर और 1/4 चम्मच दही लेकर इसे अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं.(Photo- Freepik)
ऑयली स्किन के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की आवश्यकता है. इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. (Photo- Freepik)
पिंपल्स की समस्याओं को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करें. इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें. अब इसे करीब 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं. इससे पिंपल्स और एक्ने की परेशानी दूर होगी. (Photo- Freepik)
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 2 से 3 बादाम को पीसकर 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में डालें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स कर लें. इससे स्किन से ब्लैकहेड्स की परेशानी गायब होगी. (Photo- Freepik)
स्किन से दाग-धब्बों को हटाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच आलू का रस मिक्स करके अपने चेहर पर लगाएं. इससे दाग-धब्बों की परेशानी कुछ ही दिनों में गायब होगी. (Photo- Freepik)