Waxing at Home: घर पर पहली बार कर रहे हैं वैक्सिंग, फॉलो करें ये सिंपल से टिप्स
वैक्सिंग करने से आपकी स्किन कोमल और मुलायम होती है. अगर आप घर पर वैक्सिंग करने का सोच रहे हैं, तो कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके वैक्सिंग को आसान कर सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे करें वैक्सिंग? (Photo - Freepik)
शरीर के जिस हिस्से पर वैक्सिंग करना है, पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद वैक्सिंग को गुनगुना करें. हालांकि, अगर आप कोल्ड वैक्स कर रहे हैं, तो इसे गर्म करने की जरूरत नहीं होती है. (Photo - Freepik)
जब वैक्सिंग अच्छे से पिघल जाए, तो वैक्सिंग वाले हिस्से पर थोड़ा सा पाउडर लगाएं. (Photo - Freepik)
अब स्पैटुला की मदद से वैक्सिंग को बाल उगने की दिशा में लगाएं. ध्यान रखें कि वैक्सिंग को हमेशा पतला करके लगाना है. (Photo - Freepik)
इसके बाद उसपर स्ट्रिप रखें और अपनी हथेली से अच्छे से चिपकाएं. जब स्ट्रिप वैक्सिंग से अच्छी तरह से चिपक जाए, तो इसका एक कोना पड़कर एक ही झटके में खींच लें. ध्यान रखें कि स्ट्रिप खींचने की दिशा बाल बढ़ने के ठीक उल्टा होना चाहिए. (Photo - Freepik)
जब शरीर के पूरे हिस्से में वैक्सिंग हो जाए, तो फिर उसपर कोई अच्छा सा मॉइस्चराइज लगाएं. (Photo - Freepik)
ध्यान रखें कि बिकनी, फेस और अंडरआर्म्स पर कभी भी घर पर वैक्सिंग न करें. (Photo - Pixabat)