AC से निकलने वाले पानी को घर के इन कामों में करें इस्तेमाल
गर्मी का महीना आता है तो एसी आपको ठंडक प्रदान करने के लिए ओवरटाइम काम करता है. उमस वाली गर्मी में कूलर की हवा ज्यादा काम नहीं आती है, ऐसे में एसी की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अगली बार से एसी के पानी को फेंकने की बजाए उसे बचाकर रखेंगे तो चलिए फटाफट जानते हैं.
एसी के पानी को आप पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दूषित पदार्थों से मुक्त होता है जिसकी वजह से ये सुरक्षित होता है. इसके अलावा टाइल्स और बर्तन धोने के भी काम आ सकता है.
आप एसी के पानी से टॉयलेट सीट को भी साफ कर सकते हैं. इससे आप काफी हद जल संरक्षित करने के अभियान में सफल हो सकते हैं. आपको बता दें कि टॉयलेट साफ करने में पानी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में आप इस तरीके से पानी बचा सकते हैं.
इसके अलावा आप एसी कंडेनसेट पानी का इस्तेमाल पावर प्लांट में भी कर सकते हैं साथ ही एक्वेरियम में भी इस पानी को प्रयोग में ला सकते हैं. लेकिन आप इनका इस्तेमाल खाना पकाने के लिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि, ये डिस्टिल्ड वाटर की तरह शुद्ध नहीं होता है.